Success Story : कहते हैं अगर इंसान ठान ले तो कोई भी बाधा उसके रास्ते नहीं रोक सकती. इस कहावत को मध्य प्रदेश के सागर की प्रतिभा सिंह ने सच कर दिखाया है. दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा सिंह ने नेशनल टीम के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया. वे शूटिंग में नेशनल स्तर तक पहुंचने वाली सागर जिले की पहली महिला बन गई हैं. #SuccessStory #PratibhaSingh #PistolShooting #NationalShooting #ShootingChampion #WomenAchievers #WomenInSports #MPNews #SagarNews #MadhyaPradesh #InspiringStory #IndianSports #BreakingNews #LatestNews