Ujjain News: उज्जैन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महानंदा नगर शाखा में हुई 5 करोड़ रुपये की सोने और नकदी की चोरी का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी जय भावसार भी शामिल है। पुलिस ने 4.7 किलो सोना और 8 लाख रुपये नकद बरामद किए।