MY Hospital की लापरवाही उजागर, चूहों ने कुतरे नवजातों के हाथ, बच्चों की हुई मौत

  • 8:19
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2025

MY Hospital Latest Update News: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंत हॉस्पिटल में जिन दो नवजातों के हाथों को चूहों ने कुतर दिया था, उन दोनों मासूमों की मौत हो गई है. दूसरी बच्ची की मौत बुधवार दोपहर को हो गई. इससे पहले मंगलवार को एक बच्चे ने दम तोड़ दिया था. तब अस्पताल की ओर से कहा गया था कि नवजात की मौत चूहों के काटने से नहीं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी वजह से हुई है. अस्पताल की ओर से बताया गया था कि नवजात का वजन 1.2 किलो था. इसी के साथ शिशु में हीमोग्लोबिन भी कम था. साथ ही नवजात में सर्जिकल संबंधित तकलीफें भी थीं. जानकारी के अनुसार, इस नवजात को उसके परिजन भी छोड़कर चले गए थे. 

संबंधित वीडियो