Survey on Abuse in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोग सबसे ज्यादा गाली देने वालों में शामिल हैं. गालियों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि भोपाल के 63 प्रतिशत लोग गालियां देते हैं. उसके बाद ग्वालियर और इंदौर आता है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि गालियां देने में लड़कियां या महिलाएं भी कम नहीं हैं, जो पूरे प्रदेश में 28 प्रतिशत हैं. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाउंडर व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (रोहतक, हरियाणा) के प्रोफेसर सुनील जागलान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में बेसलाइन सर्वे किया गया था. रिपोर्ट में वो 10 जिले भी सामने आए हैं, जिनके लोग गालियों का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं. सर्वेक्षण मां, बहन, बेटी से संबंधित अपशब्दों (गालियों) के उपयोग, उनके सामाजिक प्रभाव और लोगों की धारणाओं को समझने के लिए आयोजित किया गया. सर्वेक्षण का उद्देश्य समाज में गालियों के प्रचलन को कम करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने हेतु डेटा उजागर करना था.