Naxal Operation: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के समूल नाश का संकल्प लिया है, और इस संकल्प को पूरा करने में सुरक्षा बलों के जवान दिन-रात जुटे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के जंगलों में बड़े-बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनके सफल परिणाम आए दिन सामने आ रहे हैं। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में उन जवानों से मिले, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के करेगुट्टा के जंगलों में 21 दिनों तक चले अभियान में नक्सलियों का सफाया किया था।