Gaurela Pendra Marwahi: School में Collector Madam की Class, शिक्षा स्तर सुधारने की अनोखी पहल

  • 5:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2024

Gaurela Pendra Marwahi: प्रदेश का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर खेल कूद में आगे रहा है. लेकिन बीते एक दो सालों में जिले का परीक्षा परिणाम लगातार अच्छा नहीं रहा है. जिला कलेक्टर(Collector) लीना कमलेश मंडावी(Leena Kamalesh Mandavi) ने इसे गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने जिले के स्कूलों(School) का शैक्षणिक(Academic) स्तर ऊंचा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.  

संबंधित वीडियो