मौसम विभाग के अनुसार, 17 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद 18 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा. जिससे कई जिलों में अति भारी या भारी बारिश होगी. इससे पहले अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के मालवा-निमाड़ संभाग के 12 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान यहां भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.