रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को कथित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रायपुर की एक विशेष अदालत में सोमवार को एक पूरक आरोप पत्र दायर किया। लखमा 2019 से 2023 तक राज्य की कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री थे। ईडी ने उन्हें इस साल 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले कवासी लखमा ने दावा किया था कि वह अनपढ़ हैं और इस बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है।