Narsinghpur News : District Hospital में चाकू से रेतता रहा गला, फर्श पर छटपटाती रही Student

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल का ऐसा वीभत्स वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक नर्सिंग छात्रा का गला रेत रहा है. लड़की फर्श पर पड़ी हुई है और आसपास से खून बह रहा है. लड़की का शरीर खून से सना हुआ है. आरोपी युवक खुलेआम लड़की का गला रेत रहा है, लेकिन कोई भी इसको बचाने नहीं आया है. घटना को किसी डॉक्टर ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है. गला रेतने का वीडियो वीभत्स और विचलित करने वाला है, जिस वजह से वीडियो एनडीटीवी पर नहीं दिखाया जा सका है. वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

संबंधित वीडियो