MP के इस Cafe में अगर जमा किया Plastic तो मिलेगा Free Food, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी में एक अनोखा 'कचरा कैफे' खुला है और यहा सिर्फ राज्य का ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इकलौता ऐसा कैफे है. आपको इस कचरा कैफे में बहुत ही टेस्टी फूड आइटम मिलते हैं. यह पहला ऐसा कैफे हैं, जहां पैसे नहीं, कबाड़ से खाने की चीजें मिलेंगी. इस कचरा कैफे में पैसे की जगह रद्दी दीजिए और नाश्ता लीजिए. वेस्ट का सबसे टेस्टी इस्तेमाल अब सिर्फ राजधानी में नहीं, जल्द जबलपुर और स्वाद की नगरी इंदौर में भी ये मॉडल दिखेगा. भोपाल में यह कैफे बोट क्लब, 10 नंबर मार्केट या बिट्टन मार्केट में स्थित है. 

संबंधित वीडियो