राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हालात शर्मनाक नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी रविवार दोपहर एक बार फिर से उस वक्त देखने को मिली, जब सीधी जिले के सिमरिया सीएम राइज स्कूल में छात्रों को बांटने के लिए आई सरकारी किताबें सैकड़ों की संख्या में कबाड़ में बिकती पाई गईं. इस घिनौने कृत्य को स्कूल के शिक्षक कृष्ण चंद्र मिश्रा की ओर से अंजाम दिया गया. जिसने सरकार की कोशिशों पर पानी फेरने का काम किया है. इस दौरान जब स्थानीय लोगों ने एक ऑटो में बोरी भरकर ले जाई जा रही किताबों को रोका. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये किताबें सरकारी स्कूल की थीं, जिन्हें शिक्षक मिश्रा ने कबाड़ी कालू बंसल को ₹10 प्रति किलो के हिसाब से रद्दी बता कर बेची है. जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो किताब सहित ऑटो को थाने ले जाया गया. मौके पर बनी वीडियो में किताबों की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी.