Gujarat: Explosion In Firecracker Factory: Gujarat Fire बनासकांठा के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 18 मजदूरों की मौत हो गई है। धमाका होते ही गोदाम की कई दीवारें ढह गईं और उसमें आग लग गई. जिसके बाद एमपी में मातम पसरा हुआ है .