NDTV छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पर देखिए विजयदशमी पर्व को लेकर छत्तीसगढ़ में कैसी है तैयारियां! राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में 101 फीट का रावण और 81-81 फीट के कुंभकरण-मेघनाथ के पुतले तैयार किए जा रहे हैं, जहां बंगाल की शानदार आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होगी. मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल कार्यक्रम में शामिल होगा. इसके साथ ही रायगढ़, सूरजपुर और अंबिकापुर में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं, जहां भव्य रावण दहन के साथ विशेष आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, बारिश की आशंका आयोजकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.