Diwali की मिठाई न कर दें बीमार ! MP में धड़ल्ले से नकली मावे का हो रहा इस्तेमाल

  • 2:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2024

Diwali 2024 : त्योहार और मिठाई... एकदूसरे के साथ याद रहते हैं... लेकिन मिलावट ने इस मिठास में ज़हर घोल दिया है. इस साल 10 महीनों में 120 क्विंटल से ज्यादा मावा जब्त किया गया है... ये आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है. सिर्फ मावा ही नहीं, बल्कि मिलावटी नमकीन भी बाज़ार में सेहत और जायका बिगाड़ने के लिए आ पहुंचा है. ऐसे में आप भी त्यौहारों पर बाजार से बनी मिठाई खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

संबंधित वीडियो