Dindori Triple Murder Case: डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस में नया मोड़, मृतक की पत्नी से साफ कराया बेड

  • 7:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

Dindori Triple Murder Case: डिंडौरी में दिल दहला देने वाली घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सानी गांव का है, जहां पर धर्म सिंह उम्र 60 वर्ष व उसके दो पुत्र शिवराज उम्र 30 और रघुराज उम्र 27 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. वहीं सबसे छोटा पुत्र रामराज भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में छल रहा था. उस दौरान मृतक के पत्नी के साथ अमानवीय सलूक किया गया. एक वीडियो सामने आया जिसमे महिला से खून लगे बेड को साफ करवाया जा रहा है.

संबंधित वीडियो