Dewas News : देवास में पानी की कमी से ग्रामीण, Complaint के बाद भी नहीं मिला समाधान

  • 5:27
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

आधुनिकता के इस ज़माने में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक इलाका ऐसा है... जहां के लोग पानी की एक-एक बूँद को तरस रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले के वार्ड नंबर 35 की. यहां पर एक इलाका बसा है जहां कई गरीब परिवार रहते हैं. जगह का नाम है - स्वर्गीय तुकोजीराव पवार पड़ा मैदान, जहां के लोग पानी के लिए आज भी परेशान हैं. यहां रहने वाले लोग कई सालों से पानी की दिक्कत झेल रहे हैं. हालत ये है कि आठ दिन में सिर्फ एक बार पानी का टैंकर आता है और उसी से उन्हें काम चलाना पड़ता है.

संबंधित वीडियो