देवास (Dewas) में वार्ड नंबर तीन के आवास नगर में पार्षद के पति राज वर्मा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. यह विवाद पानी को लेकर हुआ, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने थाने के सामने धरना दिया. आरोप है कि पार्षद पति ने पानी की व्यवस्था की मांग करने पर धमकी दी. लोगों का कहना है कि पार्षद पति की दादागिरी से तंग आकर उन्होंने हंगामा किया. मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद जांच शुरू की गई है. राज वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.