Dewas News: देवास ( Dewas ) जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल पीपरी में इंदौर से बरात आई। खुशी, उत्साह के बीच विवाह की अधिकांश रस्में पूरी हुई, इसके बाद दूल्हे ने एक रस्म के दौरान अचानक कार की मांग कर दी. दुल्हन पक्ष वालों ने मांग पूरी कर पाने में अमर्थतता जताई तो दूल्हे ने उस दौरान मिले नेग के रुपये फेंक दिए। बाद में बरात दुल्हन को लिए बिना ही रवाना हो गई। उधर दुल्हन पक्ष के लोग मामले की शिकायत करने उदयनगर थाने पहुंचे शिकायत के बाद दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.