ग्वालियर (Gwalior) में बेसली नदी पर पुल निर्माण की स्थिति काफी चिंताजनक है. पिछले साल की बाढ़ में पुल बह जाने के बाद एक साल बीत चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. फरवरी में वर्क ऑर्डर दिए जाने के बावजूद लाइन फूटने और एस्टीमेट रिवाइज होने के कारण काम रुका हुआ है. वर्तमान में, निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.