Crime Story: Tantra-Mantra के नाम पर Triple murder! लाखों लूटे, 6 आरोपी गिरफ्तार

  • 4:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2025

Korba Triple Murder Case Busted: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में सामने आए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल, 11 दिसंबर को तीन लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची. हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष जांच टीम का गठन किया गया और हर पहलू से जांच शुरू की गई. #crimestory #tantramantra #triplemurder #chhattisgarhnews #korba #latestnews #murdermystery

संबंधित वीडियो