Conocarpus: MP की सड़कों पर जानलेवा पेड़, बड़ा फैसला, आप कितने सुरक्षित?

  • 7:36
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

मध्य प्रदेश में कोनोकार्पस (Conocarpus) और सप्तपर्णी (अल्स्टोनिया स्कॉलरिस, Alstonia scholaris) के पेड़ों के लगाने पर रोक लगा दी गई है. राज्य में यह अगर कहीं लगे भी हैं तो इन्हें हटाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (Central Empowered Committee-CEC) ने कोनोकार्पस के पेड़ों पर अध्ययन किया था, जिसमें पता चला कि यह पेड़ मानव स्वास्थ्य के साथ जलवायु के लिए भी ठीक नहीं है. अब इनकी जगह स्थानीय प्रजाति के पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं. #conocarpus #madhyapradeshnews #plants #topnews #harmfulplant #latestnews #bhopal #indore #environmentalalert

संबंधित वीडियो