मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. चुनावों के नजदीक आते ही दो मुख्य पार्टी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में जुबानी जंग और भी तेज होती है जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के एक बयान की चर्चा सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही. सीएम शिवराज ने बुधनी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा. वहीं उनके इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसा है.