मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने 10 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी की चाबी सौंप दी है. अब ये छात्र ई-स्कूटी (E-Scooty) पर फर्राटा भर सकेंगे. वहीं सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए गए. साल 2023-24 शैक्षणिक सत्र में 12वीं में 7900 छात्रों ने टॉप किया था. आज इन छात्रों का स्कूटी मिलने का इंतजार खत्म हो गया. हालांकि स्कूटी लिए छात्रों को विकल्प दिया गया था और उनकी पसंद पूछी गई थी कि वो पेट्रोल स्कूटी चाहते हैं या इलेक्ट्रिक. इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपये जमा किए जाएंगे, जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपये दिए जाएंगे.