भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बागियों पर कार्रवाई जारी है. कांकेर के बाद महासमुंद (Mahasamund) जिले में भाजपा ने 29 बागी नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह सभी जिले के 6 नगरीय निकाय में चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने सभी को भाजपा प्रत्याशियों (Chhattisgarh BJP Candidates) के विरूद्ध चुनाव लड़ने और अनुशासन भंग करने के चलते निष्कासित किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बागियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी.