अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (Under 19 Women World Cup 2025) में इस बार भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. सभी मैच जीतते हुए ट्रॉफी भारत के खाते में आई. इस शानदार टूर्नामेंट ने सबका दिल जीत लिया. भारत के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए भी ये गर्व का पल रहा, क्योंकि प्रदेश की तीन लड़कियों ने इस बार टीम में अपनी जगह बनाई और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. इंदौर, ग्वालियर और भिंड से तीन लड़कियों ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया.