मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में आज भी खंडहर हो चुके भवनों में स्कूल का संचालन किया जा रहा है. जर्जर हो चुकी और टपकती छत के नीचे दहशत के साये में नौनिहाल पढ़ने के लिए मजबूर हैं और जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी अंजान बने बैठे हैं.