Kanker News : धर्म परिवर्तित युवक की मौत के बाद लोग शव को Village में दफनाने का कर रहे थे विरोध

  • 4:00
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जामगांव गांव में धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद कफन दफन को लेकर दो दिन से जारी विवाद के बाद सोमवार को ग्रामीणों का आक्रामक रुख देखने को मिला. ग्रामीण शव को निकाल गांव से दूर दफन करने की मांग करते रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया और गांव में स्तिथ चर्चा में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. इसी बीच, मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग कर दी. इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात पुलिस ने कही है. 

संबंधित वीडियो