मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर (Ujjain Shri Nagchandreshwar Temple) के पट रात 12 बजे खुल गए. नाग पंचमी के मौके पर पट खुलते ही पहले यहां विराजित शिव परिवार की परंपरानुसार पूजा की गई. इसके बाद दर्शनों का सिलसिला शूरू हुआ जो 24 घंटे तक चलेगा.