मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सोमवार को सावन मास की तीसरी सवारी निकली. बैंड थीम पर आधारित इस सवारी में भगवान चंद्रमलिश्वर पालकी में सवार होकर निकले. वहीं, शिव तांडव गरुड़ रथ पर सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले. भाद्रपद मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की तीसरी सवारी सोमवार शाम 4 बजे निकली. सवारी रवाना होने से पहले परंपरा के अनुसार, भगवान श्री चंद्रमोलिश्वर की सभा मंडप में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, गोविंद राजपूत लखन पटेल ने विधि विधान से पूजा की. इसके बाद चंद्रमोलिश्वर भगवान को चांदी की पालकी में विराजित किया गया. वहीं, मनमहेश हाथी पर और शिव तांडव गरुड़ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले.