Chhindwara Train Viral Video: एक कहावत आपने सुनी होगी जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।। ईश्वर जिसे बचाना चाहता है वह ईश्वर किसी भी प्रकार से उसे व्यक्ति की मदद कर ही देता है।।हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा हादसा लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति चलती ट्रेन पर नाश्ता लेते चढ़ रहा था एक दूसरे अन्य व्यक्ति ने उसकी जान बचाई.