छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम बोरपाल में बीते कुछ दिनों से चल रहा मतांतरण और शव दफनाने से जुड़ा विवाद अब सुलझ गया है. एक मतांतरित परिवार द्वारा बुजुर्ग की मृत्यु के बाद ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किए जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया था.स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों से बातचीत की गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मूल आदिवासी धर्म में वापसी (घर वापसी) का निर्णय लिया. परिवार ने लिखित रूप से आदिवासी रीति-नीतियों का पालन करने की सहमति दी, जिसके बाद गांव में शांति बहाल हो गई.