इंदौर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच के हत्थे राजस्थान और मंदसौर के बड़े ड्रग तस्कर चढ़े हैं. एक करोड़ रुपए की कीमत की एमडी ड्रग्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 513 ग्राम एमडी ड्रग्स क्राइम ब्रांच ने जब्त किया है.राजस्थान का ड्रग्स तस्कर कमलेश गायरी और मंदसौर के निकल निदवानिया और मुकेश धनगर के साथ मिलकर बड़ा ड्रग्स नेटवर्क चला रहे थे.