रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। जावरा डिवीजन के ग्राम चिकलाना में आधी रात को फिल्मी अंदाज में दी गई दबिश में पुलिस ने एक अवैध MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से करीब 15 करोड़ रुपए का माल बरामद किया गया, जिसमें एमडी ड्रग , कैमिकल, चंदन की लकड़ी, बंदूक, कारतूस और दो जिंदा मोर भी जब्त की गई हैं। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।