Chhindwara Food Poisoning: गाजर का हलवा खाने से 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी

  • 9:53
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

Food Poisoning Case: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात फूड पॉइजनिंग का मामला (Food Poisoning Case) सामने आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. अमरवाड़ा स्थित महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई. सभी को पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे कुछ दोस्तों ने महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खरीदा था. हलवे का सेवन करने के कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों और दोस्तों ने आनन‑फानन में सभी को अमरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. #chhindwara #foodpoisoning #amarwara #mpnews #bikanersweets #publichealth #breakingnews #viralnews #chhindwaranews #foodsafety

संबंधित वीडियो