छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में विवादित अस्पताल निर्माण का कार्य चर्चा में आ गया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र गोदरीपारा में निर्माणाधीन जिला अस्पताल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. नगर निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर डमरू रेड्डी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन ने एसईसीएल की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए डेंजर जोन में अस्पताल निर्माण शुरू कर दिया है, जिससे हजारों लोगों की जान को भविष्य में खतरा हो सकता है.