Chhattisgarh Mantrimandal Vistar: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. राजभवन में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. भाजपा विधायक दल छत्तीसगढ़ के सचेतक सुशांत शुक्ला ने मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में गजेंद्र यादव, खुशवंत साहब, राजेश अग्रवाल के नाम का ऐलान संभव माना जा रहा है. #chhattisgarhnews #breakingnews #cmsai #cgcabinet #cabinetexpansion #bjp #politicalnews #cgpolitics #khushwantsaheb #gajendrayadav #rajeshaggarwal