AI Voice Cloning: आज हम आपको डराना नहीं चाहते, लेकिन बड़ी जिम्मेदारी के साथ अलर्ट जरूर करना चाहते हैं। एक ऐसे खतरे से अलर्ट करना चाहते हैं, जो आने वाला नहीं है, बल्कि आ चुका है। AI। यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस...। एक परेंट्स को उसकी बेटी की आवाज सुनाई गई...लेकिन वास्तव में आवाज बेटी की नहीं थी। पेरेंट्स ने बेटी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी, लेकिन दरअसल ये चीख उसकी बेटी की नहीं थी। खौफ में आकर पेरेंट्स ने 50 हजार रुपये साइबर क्रिमिनल्स को ट्रांसफर कर दिए। आज बात नए जमाने के इसी सबसे बड़े खतरे की।