शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच-टू में एक महिला के 65 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी हो गई। चोरी गए गहनों में डायमंड की अंगूठी भी शामिल हैं। महिला अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक ट्रेन से आ रही थीं। गोदिंया से राजनांदगांव के बीच गहने चोरी होने की आशंका है।