Blood Donation Business: भिंड (Bhind) का जिला अस्पताल (District Hospital) हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है. इस बार तो हद ही हो गई. अस्प्ताल में 16 साल के नाबालिग बच्चे का ब्लड निकालकर उसकी खरीद-फरोख्त कर ली गई. इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चे की अचानक हालत बिगड़ने लगी. उसे इलाज के लिए परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत अभी भी गंभीर हो गई. अब मामले को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है बता दें कि 5 कर्मचारी सस्पेंड हुए है.