Dhamtari में Cyber ठगों का नया फंडा, Board Exam में पास कराने का Fake Call, Parents हो जाएं Alert MP

  • 20:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025

 

धमतरी में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद अब सायबर ठग एक्टिव हो गए है. बोर्ड की परीक्षा दे चुके बच्चों के पालकों को अनजान नम्बरों से फोन कॉल आ रहे है. उनके द्वारा कहा जा रहा है कि आपका बच्चा फेल हो जाएगा. कॉल करने वाला कहता है कि "आपका बच्चा फैल होने वाला है अगर आप उसे पास करवाना चाहते है तो लेनदेन कर पास किया जा सकता है. " सायबर ठग विद्यार्थियों के पालकों को फोन कर 5 से 10 हजार की डिमांड कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो