PM Modi Biography Film: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी जीवनी पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' को लॉन्च किया गया है. इसमें उनके बाल काल से लेकर वर्तमान समय तक की कहानी को समेटने की कोशिश की गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) इस लघु फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने शॉर्ट फिल्म की मुक्त कंठ से सराहना की है. #cmmohanyadav #pmmodifilm #pmmodinews #pmmodi #chalojeetenhain #madhyapradeshnews