Katni News : फसलों में Insects का कहर, किसानों की फसल खेत में खड़े-खड़े हो रही बर्बाद

  • 2:55
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले में सब्जी किसानों (Vegetable Farmers) को सब्जी से आमदनी मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है. सब्जियों में कीट के प्रकोप से पूरी फसल खराब हो रही है. जिले के मझगवां में रेरुआ और करेला लगाने वाले किसानों की फसल खेत में ही वायरस के प्रकोप से खराब हो गई, जिसके कारण ये किसान बहुत मायूस नजर आ रहे हैं. उन्हें फसल खराब होने से लाखों का घाटा भी हो गया है. उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि सीजन परिवर्तन के दौरान फ्रूट फ्लाई का प्रकोप होने से इस तरह के रोग सब्जियों में लग जाते हैं, जिससे किसानों को क्षति होती है.

संबंधित वीडियो