BJP Leader Naeem Khan: मध्य प्रदेश के सागर शहर की राजनीति में लगातार सुर्खियों में रहने वाले भाजपा से निष्कासित पार्षद नईम खान (65) की 4 दिसंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन उन्हें सुबह करीब 5 बजे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि नईम खान अपनी पहली पत्नी के जन्मदिन पर भोपाल जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए. वहीं, वे अपनी दूसरी पत्नी रिहाना खान के साथ सागर में अलग मकान में रह रहे थे.