Bilaspur: इस स्कूल में हर साल आते हैं लाखों रुपये, फिर भी नहीं हो रही मरम्मत!

 

बिलासपुर (Bilaspur) के शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा में 159 बच्चे पढ़ते हैं. टापू पर स्कूल भवन होने से हवा शेड को उड़ा ले जाती है. और ऐसा कई सालों से होता आ रहा है. हालांकि इसकी मरम्मत के लिए हर एक दो सालों में एक दो लाख रुपये आते हैं. लेकिव मरम्मत के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से सिर्फ बंदरबांट ही होता है.

संबंधित वीडियो