Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। चेरपाल-पालनार मार्ग से लगभग 45 किग्रा का आईईडी बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया है। यह आईईडी माओवादियों द्वारा सुरक्षा पार्टी के वाहन को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 222 बटालियन की टीम पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी। जब जवान चेरपाल से 2 किमी दूर चेरपाल-पालनार मार्ग पर पहुंचे तो उन्होंने माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का पता लगाया। #bijapur #iedblast #bijapurnaxalattack #naxalencounter #naxali #bijapurnaxalattack