Tendupatta Beneficiary Problem: जिले में तेंदूपत्ता संग्राहक अपने भुगतान के लिए दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. तेंदुपत्ता तोड़ाई किए डेढ़ महीना बीतने को है लेकिन हितग्राहियों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान नहीं मिलने से हितग्राहियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा हैं. आक्रोशित हितग्राही नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे. अब वे उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं. #TenduPataBeneficiaries #PaymentIssue #ForestRights #TribalWelfare #ProtestMarch