मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में कड़ाके की ठंड (Winter) की शुरुआत हो गई है, कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. राजधानी भोपाल और इंदौर में भी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहां अब सुबह 9 बजे से ही स्कूल खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से यह निर्देश जारी किए है, जिसमें सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड भी शामिल रहेंगे. वहीं कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र खुलने में भी बदलाव किया गया है. क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने और भी ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.