मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (Bundelkhand) के लिए बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमिपूजन इसी महीने 25 दिसंबर को होने की संभावना है. नदी जोड़ो अभियान की कल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की थी और 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती भी है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर एक्शन लिया है.