Malkangiri Gun Factory: ओडिसा के मलकानगिरी पुलिस के हाथ बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है, तलाशी अभियान के दौरान डीवीएफ के जवानों ने एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगाया है, जहां छापेमारी के दौरान कई अर्द्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत उपकरण और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है. #naxalsurrender #naxaloperation #naxalism #naxalnews #naxalattack #naxalite #chhattisgarhnews #hidma #baswaraju #bhupati #latestnews #sukma #gunfactory