Bhilai : MLA Devendra Yadav के परिवार से National President Uday Bhanu ने की मुलाकात

  • 1:11
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

भिलाई (Bhilai) : बलौदाबाजार आगजनी (Balodabazar Arson), हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के परिवार से मिलने आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु (Congress National President Uday Bhanu) भलाई पहुंचे थे. यहां उन्होंने देवेंद्र यादव की माता पुष्पा यादव, पत्नी श्रुतिका, बड़े भाई धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सभी परिजनों को सांत्वना भी दी है. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने विधायक देवेंद्र की माता को देवेंद्र यादव के जेल से जल्द ही छूटने की बात कही.

संबंधित वीडियो